भविष्य में एन.सी.वी.टी./एस.सी.वी.टी. परीक्षाओं से सम्बिन्धित परीक्षाफल में उत्पन्न विसंगति के निराकरण हेतु परिषद में निम्न प्रपत्रों को अवश्य लाया जाना सुनिश्चित करें-
1. एन.सी.वी.टी. एमआईएस पोर्टल की एलाऊ लिस्ट ।
2. एस.सी.वी.टी. पोर्टल की एलाऊ लिस्ट ।
3. परीक्षाफल की प्रति ।
4. परीक्षार्थी का उपस्थिति प्रपत्र ।
5. परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र ।
उपरोक्त प्रपत्र के साथ निजी संस्थानों का प्रकरण संयुक्त निदेशक (प्रशि./शिशिक्षु) के माध्यम से एवं रा. औ. प्र. सं. का प्रकरण प्रधानाचार्य, रा. औ. प्र. सं. से अग्रसारित होना चाहिए ।
NCVT पर अलाउ किये गए प्रशिक्षार्थियो की संख्या के अनुसार ही परिषद् द्वारा परीक्षा शुल्क लिया जायेगा |
राजकीय व निजी प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा Login कर अपनी प्रोफाइल व सम्बद्धता की सूचना भरें। Instruction के लिए Download Button पर क्लिक करें। |
Download

Instruction

If you have a registered account with us on SCVT - State Council for Vocational Training Portal, Government of Uttar Pradesh then submit your username and password.

Login